सोनीपत: दातौली गांव के खेल स्टेडियम की बदतर हालत किसी से छिपी नहीं है. स्टेडियम में बदइंतजामी के चलते खिलाड़ियों को खुद ही स्टेडियम साफ करना पड़ रहा है. स्टेडियम के अंदर उगी घास और कबाड़ को सफाई कर्मचारी नहीं बल्की खिलाड़ी खुद उठा रहे हैं.
प्रैक्टिस की जगह सफाई करने को मजबूर खिलाड़ी
बता दें कि लॉकडाउन के चलते ये स्टेडियम कई महीने बाद खुला है. आदर्श गांव दतौली में सरकार की ओर से स्टेडियम की सुविधा वर्षों से है, लेकिन इसका उचित रख रखाव न होने के कारण इसकी हालत खस्ता है. यहां पर खेलने आए खिलाड़ियों ने सरकार को जमकर कोसा और खुद स्टेडियम की सफाई में लग गए. कोच राजकुमार और कई खिलाड़ियों ने सरकार पर सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाया.
स्टेडियम में फैली है गंदगी
उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में खिलाड़ी चाहकर भी नहीं खेल सकते हैं. इस खेल स्टेडियम में लंबी-लंबी कंटीली झाड़ियां उग आई हैं. कोच ने बताया कि खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं, लेकिन खेल के मैदान में फैली गंदगी के कारण यहां पर खेल नहीं पाते. खिलाड़ियों ने बताया कि जब यहां पर खेल स्टेडियम बना था, तो बड़ा सपना लिए हुए खिलाड़ियों को बेहद खुशी हुई थी.
सांसद से की ये मांग
खिलाड़ियों ने सांसद, विधायक, उपायुक्त, एसडीएम से स्टेडियम की सफाई करवाने के साथ व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है, ताकि ये खिलाड़ी बिना किसी असुविधा के यहां प्रैक्टिस कर सकें. अभी खिलाड़ी ही स्टेडियम में खेलने की बजाय साफ-सफाई में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में पहली मौत, 76 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम
सांसद ने इस गांव को लिया था गोद
गौरतलब है कि आदर्श दतौली गांव को सांसद रमेश कौशिक ने गोद लिया था और इस गांव में विकास के कई दावे भी किए थे. सांसद ने इस गांव को लेकर ये भी दावा किया था कि दातौली गांव पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएंगे, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है.