सोनीपत: खरखौदा के पीपली टोल प्लाजा पर बुधवार से टोल की वसूली शुरू कर दी गई. जिसके बाद टोल पर जाम की स्थिति देखने को मिली. बता दें कि किसान आंदोलन के चलते बीते दिसंबर से टोल प्लाजा बंद चल रहा था. जिसे बुधवार से एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. इस दौरान टोल पर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है.
पीपली टोल प्लाजा पर टोल लेने की कारवाई शुरू होने के बाद टोल पर ट्रकों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली. जिसके चलते अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने सही पर्ची नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. वहीं केएमपी पर फ्री सफर करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: सरकार के निर्देश के बाद करनाल प्रशासन सख्त, टोल प्लाजा पर भारी पुलिसबल तैनात