ETV Bharat / state

सोनीपत: लॉकडाउन से बेखबर हैं गांव छदिया के लोग

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:33 PM IST

देशभर में कोरोना वायरस के कहर से लॉकडाउन लगा हुआ है. शहरों में लॉकडाउन को लागू करवाने में पुलिस को लोगों के साथ दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं, लेकिन गांव की स्थिति क्या है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत के गांवों का दौरा किया और हालात को जानने की कोशिश की.

village life on lockdown in sonipat
village life on lockdown in sonipat

सोनीपत: शहरों में कोरोना का असर साफतौर पर दिखाई दे रहा है. लोग घरों में कैद हैं. इसके ठीक विपरीत गांवों में इसका असर ना के बराबर है. ग्रामीण पहले की तरह अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं. लोगों की दिनचर्या में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. कई ग्रामीण तो कोरोना वायरस से वाकिफ भी नहीं हैं.

लॉकडाउन से बेखबर ग्रामीण

ईटीवी भारत की टीम ने गांव छदिया के कुछ लोगों से बात की. उनकी बातों से लग रहा है कि देश में कुछ चल ही नहीं रहा. रामपाल को कुछ पता ही नहीं है कि देश-दुनिया में क्या हो रहा है. वहीं धर्मपाल कहते हैं कि गांव में सब कुछ पहले जैसा ही है. कुछ भी नहीं बदला.

इसे जागरूकता की कमी कहें या लापरवाही, लेकिन ये बातें इस दौर में किसी बड़े खतरे की तरफ इशारा भी कर रही हैं. हालांकि ये राहत की बात भी है कि प्रदेश के गांवों में कोरोना संक्रमित ना के बराबर ही हैं, लेकिन गांव के लोग इस तरह से लापरवाही करेंगे तो इससे हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. फिलहाल प्रशासन को गांव स्तर पर भी काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 10300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 335 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय करीब 143 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.

सोनीपत: शहरों में कोरोना का असर साफतौर पर दिखाई दे रहा है. लोग घरों में कैद हैं. इसके ठीक विपरीत गांवों में इसका असर ना के बराबर है. ग्रामीण पहले की तरह अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं. लोगों की दिनचर्या में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. कई ग्रामीण तो कोरोना वायरस से वाकिफ भी नहीं हैं.

लॉकडाउन से बेखबर ग्रामीण

ईटीवी भारत की टीम ने गांव छदिया के कुछ लोगों से बात की. उनकी बातों से लग रहा है कि देश में कुछ चल ही नहीं रहा. रामपाल को कुछ पता ही नहीं है कि देश-दुनिया में क्या हो रहा है. वहीं धर्मपाल कहते हैं कि गांव में सब कुछ पहले जैसा ही है. कुछ भी नहीं बदला.

इसे जागरूकता की कमी कहें या लापरवाही, लेकिन ये बातें इस दौर में किसी बड़े खतरे की तरफ इशारा भी कर रही हैं. हालांकि ये राहत की बात भी है कि प्रदेश के गांवों में कोरोना संक्रमित ना के बराबर ही हैं, लेकिन गांव के लोग इस तरह से लापरवाही करेंगे तो इससे हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. फिलहाल प्रशासन को गांव स्तर पर भी काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 10300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 335 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय करीब 143 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.