सोनीपत: इस समय हरियाणा सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है और एनजीटी भी लगातार सख्ती बरत रहा है, तो वहीं कुछ लोग सरेआम एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कहीं किसान पराली जला रहे हैं तो कही लोग कूड़ा जला रहे हैं. इनसे उठ रहा धुआं वातावरण को प्रदूषित कर रहा है.
गोहाना शहर में सफाई कर्मचारी से लेकर अन्य डिपार्टमेंट में भी एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. बस स्टैंड में कूड़ा डालने के लिए किट बनाई हुई है लेकिन उसमें कचरा डालने के बाद आग लगा दी जाती है.
नगर परिषद अधिकारी नोटिस देने की बात कहते नजर आ रहे हैं. गोहाना नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले बस स्टैंड के अंदर कचरे में आग लगाने का मामला सामने आया था उनको नोटिस दे दिया गया है और शहर में भी सफाई कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी आग नहीं लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई कूड़े में आग लगाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- नूंह में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और रिन्यू होने का रास्ता हुआ साफ
बता दें कि इन दिनों प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. एनजीटी ने इसके लिए जुर्माने का भी प्रावधान किया हुआ है. कचरे में आग लाने वाले पर दस लाख रुपये से लेकर 5 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है.