ETV Bharat / state

गोहाना: खानपुर कलां उप तहसील में बिजली-इंटरनेट की समस्या, लोगों को हो रही है भारी परेशानी - बिजली परेशानी खानपुर सब तहसील

लोगों का कहना है कि कर्मचारी लाइट और इंटरनेट नहीं होने का बहाना बनाकर उनको कई बार उप-तहसील में बुलाते हैं. जिससे परेशान होकर आम जनता कई बार चक्कर लगाती है.

people-are-facing-huge-problems-due-to-electricity-internet-problem-in-khanpur-kalan-sub-tehsil
खानपुर कलां उप तहसील में बिजली-इंटरनेट की समस्या
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:21 PM IST

गोहाना: खानपुर कलां में उप तहसील जनता की सुविधा के लिए बनाई गई थी, ताकि आसपास के गांव की जनता का काम नजदीक हो सके और गोहाना शहर के चक्कर न लगाना पड़े, लेकिन अब यह उप तहसील जनता के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है.

लोगों का आरोप है कि उप तहसील में बैठने वाले कर्मचारी आम जनता का काम समय पर नहीं करते. कर्मचारी लाइट और इंटरनेट नहीं होने का बहाना बनाकर उनको कई बार उप तहसील में बुलाते हैं. जिससे परेशान होकर आम जनता कई बार चक्कर लगाती है.

खानपुर कलां उप तहसील में बिजली-इंटरनेट की समस्या, देखिए वीडियो

इन सभी परेशानियों को लेकर लोग कई बार अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. खानपुर कलां निवासी आनंद ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन का इंतकाल और फरद निकलवानी है, लेकिन यहां के कर्मचारी लाइट और इंटरनेट नहीं होने की बात कहते हैं. मजबूरन उन्हें बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है. वो अपनी जमीन का इंतकाल निकलवाने के लिए करीब 7 बार चक्कर लगा चुके हैं.

ये पढ़ें- चरखी दादरी: गांव खातीवास में किसानों ने रुकवाया नेशनल हाईवे का निर्माणकार्य, उचित मुआवजे की मांग

लोगों की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नायब तहसीलदार से वजह जाना कि आखिर क्यों कर्मचारी काम नहीं करते तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.

गोहाना: खानपुर कलां में उप तहसील जनता की सुविधा के लिए बनाई गई थी, ताकि आसपास के गांव की जनता का काम नजदीक हो सके और गोहाना शहर के चक्कर न लगाना पड़े, लेकिन अब यह उप तहसील जनता के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है.

लोगों का आरोप है कि उप तहसील में बैठने वाले कर्मचारी आम जनता का काम समय पर नहीं करते. कर्मचारी लाइट और इंटरनेट नहीं होने का बहाना बनाकर उनको कई बार उप तहसील में बुलाते हैं. जिससे परेशान होकर आम जनता कई बार चक्कर लगाती है.

खानपुर कलां उप तहसील में बिजली-इंटरनेट की समस्या, देखिए वीडियो

इन सभी परेशानियों को लेकर लोग कई बार अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. खानपुर कलां निवासी आनंद ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन का इंतकाल और फरद निकलवानी है, लेकिन यहां के कर्मचारी लाइट और इंटरनेट नहीं होने की बात कहते हैं. मजबूरन उन्हें बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है. वो अपनी जमीन का इंतकाल निकलवाने के लिए करीब 7 बार चक्कर लगा चुके हैं.

ये पढ़ें- चरखी दादरी: गांव खातीवास में किसानों ने रुकवाया नेशनल हाईवे का निर्माणकार्य, उचित मुआवजे की मांग

लोगों की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नायब तहसीलदार से वजह जाना कि आखिर क्यों कर्मचारी काम नहीं करते तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.