सोनीपत: गोहाना में फ्लू मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है, रोजाना लोग अपना खांसी, जुखाम और बुखार चेक कराने के लिए पहुंच रहे हैं. करीब 8 से 10 मरीजों को एडमिट किया जा रहा है.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्क्रीनिंग करने के लिए फ्लू ओपीडी चलाई हुई है. प्रतिदिन 100 से 120 के करीब मरीज पहुंच रहे हैं. पहले मरीज ज्यादा आते थे, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से मरीजों की संख्या में कमी आई है.
अभी भी लोग सभी टेस्ट कराने के लिए महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर पहुंच रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज खांसी, जुखाम और हल्के बुखार वाले हैं, जो अपना यहां पर चेकअप कराने के लिए आते हैं. उनमें से कुछ मरीजों को भर्ती कर लिया जाता है और अन्य को दवाई देकर घर भेज दिया जाता है.
ये भी जानें-लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या
कुछ महिला मरीज और कुछ अन्य बीमारियों के भी आते हैं. जरूरत के हिसाब से उनको दवाई दी जाती है और मेडिकल के अंदर एडमिट भी किया जाता है. महिला मेडिकल ओपीडी डॉक्टर रोहित का कहना है कि प्रतिदिन यहां पर मरीज अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनकी संख्या 100 से 120 हैं. इनमें से 10 मरीजों को यहां पर एडमिट कर लिया जाता है.
अन्य मरीजों की जांच कर दवाई देकर वापस भेज दिया जाता है. मेडिकल में सभी प्रकार के मरीज पहुंच रहे हैं. इस समय फ्लू पेशेंट ज्यादा आ रहे हैं, जिनकी प्रतिदिन स्क्रीनिंग की जा रही है.