सोनीपत: मौत किस रूप में आ जाए किसको क्या पता. मौत से बचने के लिए कई बार इंसान दूर भागता है, लेकिन मौत कोई ना कोई बहाना बनाकर जरूर आती है. ऐसा ही कुछ हुआ है गोहाना के गांव खेड़ी दमकन निवासी मृतक इंद्र कुमार के साथ. इंद्र कुमार को हृदय में दर्द के चलते उनके बेटे इलाज कराने के लिए गोहाना अस्पताल में लेकर गए.
इलाज कराने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर वापस जाने लगे तो तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें इंद्र कुमार की मौत हो गई और उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जो अभी महिला मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि इंद्र कुमार को गुरुवार देर शाम हृदय में दर्द होने की शिकायत हुई थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ा हादसा: पेड़ से टकराकर कार खदानों में गिरी, 5 लोगों की मौत
उनके दोनों बेटे इलाज कराने के लिए उनको गोहाना सिविल हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे. इलाज कराने के बाद देर शाम जब वह अपने गांव खेड़ी दमकन के लिए जाने लगे तो सोनीपत मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने तीनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही इंद्र कुमार की मौत हो गई. वहीं उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को कैंटर चालक के खिलाफ शिकायत दे दी है.