सोनीपत: जिले के गोहाना-खरखौदा फ्लाईओवर के पास एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के अनुसार गोहाना खरखौदा फ्लाईओवर के पास तेज गति से चल रही क्रूजर के सामने अचानक नीलगाय आ गई. नीलगाय को बचाते समय क्रूजर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण क्रूजर में सवार चालक अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी में सवार यात्री जयकरण घायल हो गया. जयकरण ने हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया.
नीलगाय को बचाते समय अनियंत्रित हो गई कार
मामले के बारे में मृतक के परिजन विरेंद्र ने बताया कि अनिल खरखौदा से गोहाना के लिए क्रूजर चलाता था. दिनभर यात्रियों को गंतव्य तक छोड़कर वह घर वापस आ रहा था. जब वह शहर से चला तो इसकी सूचना उसने अपने पत्नी को दी. रास्ते में फ्लाईओवर के पास उसकी गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई. नीलगाय को बचाने के चक्कर में क्रूजर अनियंत्रित हो गई और रोड से उतरकर पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ली बाइक चालक की जान, देखें वीडियो
मामले के बारे में बताते हुए पुलिस जांच अधिकारी समुंदर ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि खरखौदा फ्लाईओवर के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तो देखा की गाड़ी के अंदर अनिल दबा हुआ था. जिसके बाद उसे निकालकर सामान्य अस्पताल के लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. समुंदर ने बताया कि 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.