सोनीपत: खरखौदा शहर में सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. जिन्हें खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.
वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. शहर के बाईपास पर सोमवार की सुबह थाना कला चौक के बाद एक कैंटर और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कैंटर चालक भैणी, जिला रोहतक निवासी राम विलास ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, कैंटर में सवार दो अन्य लोग रवि और सोनी और टैंकर चालक व सहायक भी इस सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका नाम और पता मालूम नहीं हो पाया है.
हादसे की सूचना पाकर मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए, घायलों को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया. कैंटर चालक का शव कैबिन में बुरी तरह से फंस गया. ऐसे में रस्सियों के सहारे कैंटर के कैबिन को खींचा गया और बैंल्डिंग कटर से कैंटर को काटकर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक कैंटर चालक की मौत हो चुकी थी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सोमबीर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में होटल, रेस्तरां और बार खोलने की मंजूरी, नाइट कर्फ्यू भी हटा