ETV Bharat / state

योगेश्वर दत्त ने की निष्पक्ष जांच की मांग, ओपी धनखड़ और कृष्ण लाल पंवार ने कहा- खिलाड़ियों के साथ है बीजेपी - Krishnalal Panwar on Wrestlers Allegations

बृजभूषण शरण पर लगे आरोपों को लेकर ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त ने निष्पक्ष जांच (Yogeshwar Dutt demanded an inquiry) की मांग की है. हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और राज्यसभा सांसद ने (OP Dhankhar and Krishnalal Panwar on Wrestlers Allegations) कहा सरकार और खेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले में एक कमेटी बना दी है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Yogeshwar Dutt demanded an inquiry
निष्पक्ष जांच की मांग, हरियाणा बीजेपी खिलाड़ियों के साथ
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:51 PM IST

हरियाणा बीजेपी खिलाड़ियों के साथ

सोनीपत: बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण पर देश के स्टार व दिग्गज पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया और ये धरना लगातार जारी है. जिस पर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बड़ा ही गंभीर मसला है. इस पूरे मसले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

वहीं उन्होंने विनेश फोगाट द्वारा उन पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाना गलत बात है. सबको पता है कौन किस की गोद में जाकर बैठा है. पहलवान सुशील कुमार द्वारा सागर धनखड हत्याकांड ने कुश्ती को देश में बदनाम कर दिया था. तो एक बार फिर कुश्ती सुर्खियों में है. अब की बार गोंडा से सांसद और कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ ब्रजभूषण शरण पर देश के नामी पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दिल्ली जंतर मंतर पर धरना शुरू कर दिया है.

जिस पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने बयान देते हुए कहा कि यह बड़ा ही गंभीर मसला है और इस मसले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. यह तो वह कहावत हो रही है जब बाड़ ही खेत को खाने लग जाए तो क्या बचता है. सरकार और खेल मंत्रालय को इस पूरे मामले में संज्ञान लेना चाहिए और उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होने के बाद ही कोई कड़ा फैसला लेने की जरूरत है.

वहीं आज जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट योगेश्वर दत्त पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि योगेश्वर दत्त फेडरेशन की गोद में जाकर बैठा है इस सवाल पर योगेश्वर दत्त ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ सबको पता है कि कौन किस की गोद में जाकर बैठा है. मैंने तो हमेशा से ही हरियाणा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है.

चाहे नगद इनाम बढ़ोतरी की बात हो या फिर स्कॉलरशिप की बात हो. उन्होंने कहा कि इस पूरे मसले पर मेरी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात हुई है. वह हिमाचल में है और वह मेरे से पूछ रहे थे क्या मसला है. हमारी ओलंपिक संघ की बैठक थी जिसको मैंने कैंसिल कर दिया. कहीं हमें खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए जंतर-मंतर पर तो ना जाना पड़ जाए.

वहीं, हरियाणा के सोनीपत जिले में 29 जनवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी युद्ध स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी आ लगा रही है. वीरवार को सोनीपत के सेक्टर 7 में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में बीजेपी के आला नेता एकजुटता और अमित शाह के दौरे को लेकर चर्चा की गई.

वहीं, ओमप्रकाश धनखड़ वह राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार ने कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ व सांसद ब्रजभूषण शरण पर लग रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी व हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के साथ खड़ी है. 29 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह सोनीपत के गोहाना में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. तो गन्नौर में एक धार्मिक स्थल पर जाएंगे. उसी के साथ साथ वह सोनीपत के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में लोकसभा सोनीपत के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों को लेकर गुफ्तगू भी करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णमूर्ति हुड्डा ने किया पहलवानों का समर्थन, हरियाणा कुश्ती संघ ने किया बृजभूषण का बचाव

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हैं और आज सोनीपत के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में एक बैठक की गई. जिसमें हरियाणा के सभी जिला अध्यक्षों ने भाग लिया. सरपंचों द्वारा अमित शाह की रैली के बहिष्कार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ी रैली होगी. वहीं उन्होंने पहलवानों द्वारा बृज भूषण शरण पर लगाए जा रहे यौन शोषण के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. सरकार और खेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले में एक कमेटी बना दी है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हरियाणा को तीन नामों से जाना जाता है किसान जवान और पहलवान और हरियाणा सरकार व भारतीय जनता पार्टी हरियाणा पहलवानों के साथ खड़ी है. वहीं पहलवानों के मसले पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गंभीर मसला है और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. धरने पर बैठे सभी देश की शान है और आरोप तो कोई किसी पर भी लगा सकता है. लेकिन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच होने के बाद ही पता लग पाएगा. जब तक इस पर कुछ भी कहना मुनासिफ़ नहीं है.

ये भी पढ़ें: भारतीय कुश्ती संघ को नोटिस जारी, 72 घंटे के भीतर देना होगा जवाब: अनुराग ठाकुर

हरियाणा बीजेपी खिलाड़ियों के साथ

सोनीपत: बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण पर देश के स्टार व दिग्गज पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया और ये धरना लगातार जारी है. जिस पर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बड़ा ही गंभीर मसला है. इस पूरे मसले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

वहीं उन्होंने विनेश फोगाट द्वारा उन पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाना गलत बात है. सबको पता है कौन किस की गोद में जाकर बैठा है. पहलवान सुशील कुमार द्वारा सागर धनखड हत्याकांड ने कुश्ती को देश में बदनाम कर दिया था. तो एक बार फिर कुश्ती सुर्खियों में है. अब की बार गोंडा से सांसद और कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ ब्रजभूषण शरण पर देश के नामी पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दिल्ली जंतर मंतर पर धरना शुरू कर दिया है.

जिस पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने बयान देते हुए कहा कि यह बड़ा ही गंभीर मसला है और इस मसले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. यह तो वह कहावत हो रही है जब बाड़ ही खेत को खाने लग जाए तो क्या बचता है. सरकार और खेल मंत्रालय को इस पूरे मामले में संज्ञान लेना चाहिए और उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होने के बाद ही कोई कड़ा फैसला लेने की जरूरत है.

वहीं आज जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट योगेश्वर दत्त पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि योगेश्वर दत्त फेडरेशन की गोद में जाकर बैठा है इस सवाल पर योगेश्वर दत्त ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ सबको पता है कि कौन किस की गोद में जाकर बैठा है. मैंने तो हमेशा से ही हरियाणा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है.

चाहे नगद इनाम बढ़ोतरी की बात हो या फिर स्कॉलरशिप की बात हो. उन्होंने कहा कि इस पूरे मसले पर मेरी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात हुई है. वह हिमाचल में है और वह मेरे से पूछ रहे थे क्या मसला है. हमारी ओलंपिक संघ की बैठक थी जिसको मैंने कैंसिल कर दिया. कहीं हमें खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए जंतर-मंतर पर तो ना जाना पड़ जाए.

वहीं, हरियाणा के सोनीपत जिले में 29 जनवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी युद्ध स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी आ लगा रही है. वीरवार को सोनीपत के सेक्टर 7 में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में बीजेपी के आला नेता एकजुटता और अमित शाह के दौरे को लेकर चर्चा की गई.

वहीं, ओमप्रकाश धनखड़ वह राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार ने कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ व सांसद ब्रजभूषण शरण पर लग रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी व हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के साथ खड़ी है. 29 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह सोनीपत के गोहाना में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. तो गन्नौर में एक धार्मिक स्थल पर जाएंगे. उसी के साथ साथ वह सोनीपत के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में लोकसभा सोनीपत के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों को लेकर गुफ्तगू भी करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णमूर्ति हुड्डा ने किया पहलवानों का समर्थन, हरियाणा कुश्ती संघ ने किया बृजभूषण का बचाव

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हैं और आज सोनीपत के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में एक बैठक की गई. जिसमें हरियाणा के सभी जिला अध्यक्षों ने भाग लिया. सरपंचों द्वारा अमित शाह की रैली के बहिष्कार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ी रैली होगी. वहीं उन्होंने पहलवानों द्वारा बृज भूषण शरण पर लगाए जा रहे यौन शोषण के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. सरकार और खेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले में एक कमेटी बना दी है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हरियाणा को तीन नामों से जाना जाता है किसान जवान और पहलवान और हरियाणा सरकार व भारतीय जनता पार्टी हरियाणा पहलवानों के साथ खड़ी है. वहीं पहलवानों के मसले पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गंभीर मसला है और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. धरने पर बैठे सभी देश की शान है और आरोप तो कोई किसी पर भी लगा सकता है. लेकिन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच होने के बाद ही पता लग पाएगा. जब तक इस पर कुछ भी कहना मुनासिफ़ नहीं है.

ये भी पढ़ें: भारतीय कुश्ती संघ को नोटिस जारी, 72 घंटे के भीतर देना होगा जवाब: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.