सोनीपतः गोहाना सदर थाना में एक भी पुलिस अधिकारी धूम्रपान नहीं करता. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस थाने में 200 रूपये के जुर्माने का नोटिस बोर्ड लगा हुआ है. जिसके मुताबिक अगर कोई भी पुलिस अधिकारी धूम्रपान करता हुआ पाया जाता है तो उसे ये जुर्माना भरना होगा. इसके अलावा पुलिस की इस अनूठी मुहिम से आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है.
पुलिस थाने में लगे नोटिस
गोहाना के सदर थाना में धूम्रपान करने पर का जुर्माना किया जाएगा. इसके लिए पुलिस थाने में नोटिस बोर्ड लगाया गया है और बाहर से आने वाले जितने भी शिकायत करता है उनको भी हिदायत दी गई है कि अगर आपको स्मोकिंग करनी है सदर थाना गेट से जाकर बाहर करें. पुलिस के मुताबिक अगर कोई अंदर ध्रूमपान करते दिखा तो उसे 200 रूपये का जुर्माना किया जाएगा.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
सदर थाना में जितने भी मौजूदा पुलिस अधिकारी और कॉन्स्टेबल सिपाही हैं उनमें से कोई भी धूम्रपान या नशा नहीं करता एसएचओ ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मुहिम का मुख्य मकसद ध्रूमपान पर रोक लगाना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है.
ये भी पढ़ेंः आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में इजाफा
'बाहरी लोगों पर भी 200 का जुर्माना'
गोहाना सदर थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश आने के बाद सदर थाना में सभी जगह नोटिस चिपका दिए हैं. जिसमें लिखा है कि कोई भी थाने के अंदर धूम्रपान करता मिला तो उसके ऊपर जुर्माना किया जाएगा. इसके अलावा बाहर से आने वाले शिकायतकर्ता को कोई धूम्रपान करता है तो उसको बोल दिया जाता है आप गेट के बाहर जाकर धूम्रपान करें नहीं तो आपका 200 रुपये का जुर्माना कर दिया जाएगा.
'थाने में कोई भी नहीं करता ध्रूमपान'
उन्होंने बताया कि मेरे यहां पर जितने भी कॉस्टेबल, एएसआई, सब इंस्पेक्टर ड्यूटी पर कार्य करते हैं इनमें से कोई भी धूम्रपान या नशा नहीं करता. श्री भगवान ने बताया कि जिससे ये सहयोग मिला रहा है और करीबन 1 महीने से कोई भी अंदर धूम्रपान नहीं करता.