सोनीपत: कृषि कानूनों को लेकर लगातार देशभर का किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठा हुआ है. किसानों की मदद के लिए अब हर कोई आगे आ रहा है. पंजाब के रहने वाला एक नवविवाहित जोड़ा भी अब किसानों की मदद के लिए सिंघु बॉर्डर पर पानी का लंगर लगाए हुए हैं.
सोनीपत-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर लगातार ईटीवी भारत की टीम किसान आंदोलन की आपको अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम की नजर ऐसे नवविवाहित जोड़े पर पड़ी जिन्होंने किसानों के लिए पानी की स्टॉल लगाई हुई थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली बॉर्डर पर पुरुष तो खेतों में महिलाओं ने संभाला मोर्चा
दिल्ली के रहने वाले और पंजाब से संबंध रखने वाले नवविवाहित जोड़े ने बताया कि 2 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. अब वो सिंघु बॉर्डर पर पानी का लंगर लगाकर किसानों की सेवा कर रहे हैं. सितेंद्र सिंह और कुशनजीत कौर नाम के नवविवाहित जोड़े ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो किसानों की मांगे जल्द से जल्द माने.