सोनीपत: सोनीपत से ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. शनिवार सुबह कलयुगी मां- बाप ने अपने जिगर के टुकड़े को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया. इसके बाद नवजात शिशु के शरीर के कई हिस्सों को आवारा कुत्तों ने बुरे तरीके से नोच डाला. मासूम के शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों की आंखे भर आईं. नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
नवजात शिशु के शव मिलने की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ऋषि कुंज कॉलोनी में कुत्ते नवजात शिशु के शव को नोच रहे हैं. नवजात शिशु के हाथ और पैर को नोचा गया था. हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में पुलिस की गाड़ी ने मोटरसाइकिल रेहड़ी को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल
जांच अधिकारी ने बताया कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि कुत्ते शव को कहां से लेकर आए हैं. हमने आसपास की कॉलोनी और अस्पतालों में पूछताछ करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा नवजात शिशु के मां-बाप की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है इस पूरे मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर ली है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP