सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के विद्यार्थी हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. कोरोना काल में भी यहां के विद्यार्थी बेहद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में विद्यार्थियों ने एक ऐसी ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसकी कुछ एंट्री फीस भी रखी गई थी.
प्रतियोगिता के लिए सोनीपत व आसपास के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भाग लिया था. एंट्री फीस के रूप में कुल 10 हजार रुपये एकत्रित हुए जो कि प्रदेश के कोरोना राहत कोष में जमा करवाए गए हैं. एक और अच्छी बात ये रही कि इस प्रतियोगिता के बहाने देश सेवा के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपना सामान्य ज्ञान परखने का भी मौका मिल गया.
ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358
डीसीआरयूएसटी, मुरथल की रोड सेफ्टी अवेयरनेस सोसायटी के अध्यक्ष रोहन मलिक ने बताया कि हरियाणा कोविड रिलिफ फंड के लिए पैसे एकत्रित करने के लिए ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पंजीकरण की फीस मात्र 20 रुपए रखी. प्रतियोगिता में 7 राज्यों से 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी विश्वविद्यालय की तरफ से प्रदान किए गए.
रजिस्ट्रार डॉ. आर.डी. कौशिक ने कहा कि ऑनलाइन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा समेत 7 राज्यों से विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में एनसी कॉलेज, इसराना के अमित भोरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीसीआरयूएसटी की फेकल्टी हिमांशी सैनी व विद्यार्थी सौरभ शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. ब्राइट स्कोलर सीनियर सैकेंडरी स्कूल रायपुर, सोनीपत के 9वीं कक्षा के विद्यार्थी दक्ष पेंढारकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट को लेकर प्रदेश व राष्ट्र के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारी व छात्र एकजुट होकर खड़े हैं. सेवानिवृत्त व कर्मचारियों ने कोरोना राहत कोष में 28 लाख रुपए का योगदान दिया था. रोड अवेयरनेस सोसायटी का ये प्रयास शानदार है. कुलपति ने विद्यार्थियों को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शिक्षा को लेकर दिग्विजय चौटाला ने की जेजेपी नेताओं के साथ बैठक