सोनीपत: गन्नौर में नगर पालिका कर्मचारियों ने शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया. जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
रेलवे रोड पर दुकानदार अपनी दुकानों को आगे रेहड़ी लगवाकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं. बार-बार चेतावनी और अभियान चलाने के बाद भी ये दुकानदार बाज नहीं आ रहे. दुकानदार रोड और फुटपाथ पर सामान फैला कर रखते हैं. जिसके कारण अकसर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
नगर पालिका कर्मचारियों ने सफाई निरीक्षक पोषण मलिक के नेतृत्व में रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान सड़कों पर खड़े रेहड़ी संचालकों को भी वहां से हटाया गया और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि दोबारा यहां रेहड़ी लगाई गई तो रेहड़ी को जब्त कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सीबीएसई का बड़ा फैसला, 9वीं से 12वीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम 30 फीसदी तक घटाया गया
नगर पालिका सफाई निरीक्षक ने बताया कि कुछ दुकानदार कूड़े को सड़क पर डाल देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों के चालान किए जाएंगे. उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले. कूड़े को सड़क पर डालकर गंदगी न फैलाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाएगा. अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.