सोनीपत: नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सोनीपत में निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 12 मार्च को पंचकूला मुख्यालय पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन घेराव किया जाएगा.
कर्मचारियों ने बताया कि 16 दिन चली हड़ताल के बाद हरियाणा सरकार से 24 मई को उनका समझौता हुआ था, जिसमें ठेका प्रथा बंद करने, 15 हजार रुपये न्यूनतम वेतन देने, आंदोलन के दौरान बनाए गए मुकदमे वापस लेने पर सहमति बनी थी, लेकिन हरियाणा सरकार बार-बार वादाखिलाफी कर रही है और ठेका प्रथा बंद करने की बजाय तेज गति से ठेका प्रथा लागू कर रही है.
ये भी पढ़िए: विधानसभा में शुगर मिल का मुद्दा उठने पर मनीष ग्रोवर की प्रतिक्रिया, दिया ये बयान
हाथ में झाड़ू लेकर प्रदर्शन
नगर निगम के कर्मचारियों के अलावा इस प्रदर्शन में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों सहित कई दूसरे विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान निगम कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में जुलूस निकालकर भी अपना विरोध जताया. कर्मचारियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नारा तो स्वच्छता का दिया जा रहा है लेकिन व्यवहार में सफाई जैसा काम करने वाले कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.