सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर जिले में चुनावी हलचल और तेज हो गई हैं. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. अब बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया है.
बरोदा उपचुनाव को लेकर सांसद कौशिक ने कहा कि बरोदा में बीजेपी प्रत्याशी ही जीत दर्ज करवाएगा. अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जल्द ही प्रत्याशी जनता के सामने आ जाएगा. जिसके बाद बीजेपी और जेजेपी मिल कर चुनाव में प्रत्याशी की जीत के लिए जुटेंगे.
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बरोदा के चुनाव से कुछ भी बदलने वाला नहीं है. ना तो कोई मुख्यमंत्री बदलेगा और ना ही कोई सरकार बनने वाली है. ये चुनाव केवल बरोदा के लोगों के लिए है और बरोदा के लोगों के साथ जिन लोगों ने विश्वासघात किया है उनसे वे पूरी तरह से खफा हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- क्यों छोटा होता चला गया राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा का कार्यक्रम? जानिए मुख्य कारण
उन्होंने आगे कहा कि आज तक यहां से बीजेपी प्रत्याशी नहीं जीत पाया है, लेकिन इस बार बरोदा के लोग बीजेपी के प्रत्याशी को जीत दिलाकर अपने क्षेत्र का विकास करवाएंगे. इस बार जनता ने मूड बना लिया है कि इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी वोट देकर विजय बनाएंगे क्योंकि एक विधायक ही अपने क्षेत्र का विकास करवा सकता है.