सोनीपत: गोहाना कब जिला घोषित होता है इसके लिए गोहाना और बरोदावासी आस लगाए बैठे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि बरोदा विधानसभा के उपचुनाव से पहले ही जिले की घोषणा की जा सकती है, लेकिन सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने बरोदा वासियों के लिए एक शर्त रखी है जिसमें कहा कि पहले बरोदा विधानसभा की सीट जिताओ बाकी दूसरे काम की बात बाद में की जाएगी.
सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने ईटीवी भारत से कहा कि पहले बरोदा विधानसभा सीट को जिताओ बाकी दूसरी घोषणाओं की बात बाद में की जाएगी. उन्होंने बाद में बात को संभालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भी गोहाना को जिला बनाना चाहते हैं.
सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि अभी सब डिविजन देखने की तैयारी की जा रही है. गठबंधन की सरकार में दोनों पार्टियां गोहाना जिला बनाने को लेकर कोई झूठ नहीं बोल रही सही समय पर गोहाना को जिला बनाया जाएगा.
बता दें कि, लंबे समय से जेजेपी गोहाना को जिला बनाने की घोषणा करती आई है. खुद दुष्यंत चौटाला भी कई बार इस मुद्दे पर चर्चा करते दिखे हैं. यहां दो विधानसभा क्षेत्र गोहाना व बरोदा हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 84 गांव शामिल हैं. आबादी के हिसाब से गोहाना हरियाणा के पंचकूला और पलवल जिले से बड़ा है. आबादी तीन लाख से अधिक तथा क्षेत्रफल 1011 वर्ग किमी से अधिक है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र