ETV Bharat / state

Sonipat Crime News: महिला ने बीच सड़क जूती और थप्पड़ों से की स्नेचर की पिटाई, वीडियो वायरल

सोनीपत में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही (Mobile Snatching In Sonipat) है. ताजा मामला राई इंडस्ट्री एरिया से सामने आया है. एक महिला और लोगो की भीड़ ने मोबाइल स्नैचर की जमकर धुनाई कर दी.

Snatcher Beaten By Woman In Sonipat
Sonipat Crime News: महिला ने सरेराह जूती और थप्पड़ों से की स्नेचर की पिटाई, वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:40 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक महिला ने एक युवक को बीच सड़क जमकर पीटा. दरअसल, तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने काम से लौट रही महिला का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को स्कूटी से खींच लिया. बाद में पकड़े गये बदमाश को लड़की बीच सड़क जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

घटना सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में बने अस्थाई सब्जी मंडी के पास की है. यहां महिला फैक्ट्री से काम कर अपने घर वापस लौट रही थी. तभी स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उससे मोबाइल लूट लिया. महिला फौरन शोर मचाने लगी. महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को पकड़ लिया जबिक बाकी दो बदमाश मौका देखकर फरार हो गए. इसके बाद महिला और वहां मौजूद भीड़ ने करीब 40 मिनट तक आरोपी को जमकर पीटा. पिटाई के दौरान उसके कपड़े भी फट गए.

Sonipat Crime News: महिला ने सरेराह जूती और थप्पड़ों से की स्नेचर की पिटाई, वीडियो वायरल

महिला और भीड़ द्वारा आरोपी को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of Snatcher beating viral) हो रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रिंकू के रूप में हुई है जो कि खेवड़ा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए राई पुलिस स्टेशन के एसचओ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सोनिया नाम की महिला ने हमें शिकायत दी है कि राई इंडस्ट्रियल एरिया में उसके साथ स्कूटी सवार तीन युवकों ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अजाम दिया था. इसके बाद उसने शोर मचाया तो वहां पर मौजूद भीड़ ने तीनों युवकों में से एक युवक को पकड़ कर दी. हमने बड़ी सूझबूझ से युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया और महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अन्य दो युवकों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक महिला ने एक युवक को बीच सड़क जमकर पीटा. दरअसल, तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने काम से लौट रही महिला का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को स्कूटी से खींच लिया. बाद में पकड़े गये बदमाश को लड़की बीच सड़क जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

घटना सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में बने अस्थाई सब्जी मंडी के पास की है. यहां महिला फैक्ट्री से काम कर अपने घर वापस लौट रही थी. तभी स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उससे मोबाइल लूट लिया. महिला फौरन शोर मचाने लगी. महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को पकड़ लिया जबिक बाकी दो बदमाश मौका देखकर फरार हो गए. इसके बाद महिला और वहां मौजूद भीड़ ने करीब 40 मिनट तक आरोपी को जमकर पीटा. पिटाई के दौरान उसके कपड़े भी फट गए.

Sonipat Crime News: महिला ने सरेराह जूती और थप्पड़ों से की स्नेचर की पिटाई, वीडियो वायरल

महिला और भीड़ द्वारा आरोपी को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of Snatcher beating viral) हो रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रिंकू के रूप में हुई है जो कि खेवड़ा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए राई पुलिस स्टेशन के एसचओ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सोनिया नाम की महिला ने हमें शिकायत दी है कि राई इंडस्ट्रियल एरिया में उसके साथ स्कूटी सवार तीन युवकों ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अजाम दिया था. इसके बाद उसने शोर मचाया तो वहां पर मौजूद भीड़ ने तीनों युवकों में से एक युवक को पकड़ कर दी. हमने बड़ी सूझबूझ से युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया और महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अन्य दो युवकों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.