सोनीपत: राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि ऑनलाइन टीचिंग टूल्स वर्कशॉप से अन्य शिक्षण संस्थानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन टीचिंग का प्रावधान है.
विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में ऑनलाइन टीचिंग टूल्स की वर्कशॉप कारगर कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि इससे अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा.
बता दें कि विधायक बड़ौली डीसीआरयूएसटी, मुरथल के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित वर्कशॉप के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला के लिए चार राज्यों से 500 से अधिक आवेदन मिले थे. लेकिन तकनीकी सीमाओं के चलते वर्कशॉप में विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक ही भाग ले रहे हैं.
जबकि अन्य के लिए समय समय पर वर्कशॉप का आयोजन किया जाता रहेगा. विधायक बड़ौली ने कहा कि कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने ऑनलाइन टीचिंग टूल्स पर वर्कशॉप का आयोजन कर एक अच्छी पहल की है. ये प्रदेश का बेहतरीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय द्वारा कराए जा रही वर्कशॉप व शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य शिक्षकों के लिए दिशा और दशा देने का कार्य करेगा.
ये भी पढ़ें- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी और त्वरित गति से लागू करें: सत्यदेव आर्य
कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रारंभ हुई ऑनलाइन शिक्षा बाद में भी जारी रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगी. उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति में भी ऑनलाइन शिक्षा का प्रावधान किया गया है. कंप्यूटर विभाग द्वारा ऑनलाइन टीचिंग टूल्स पर आयोजित वर्कशॉप दूसरों को सिखाने का एक शानदार कदम है.