सोनीपत: सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक परिवार पर हथियारों के साथ जानलेवा हमला किया. परिजनों का कहना है कि 10 जून को युवक ने उनकी बेटी को छेड़ने की कोशिश की थी. जिसकी शिकायत पीड़िता ने घर आकर दी. उसके बाद परिजनों ने लड़के के परिजनों को इस बाबत जानकारी दी. जिसपर आरोपी लड़के ने आवेश में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के परिवार पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया.
आरोपियों ने इस हमले को फेसबुक पर लाइव किया. गनीमत रही कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई. लेकिन पीड़ित परिवार के घर के सामान को हमलावरों ने तोड़ दिया. मामले की शिकायत पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी. लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया. पीड़ित लड़की की मां और भाई ने बताया कि उनके पड़ोस का रहने वाले दीपांशु नाम का युवक उनकी बेटी और बहन के साथ कई दिन से छेड़छाड़ कर रहा था. वो इसकी शिकायत लेकर उसके पिता के पास पहुंचे तो पिता ने भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित परिजनों के मुताबिक आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर तेजधार हथियारों से हमला करने पहुंच गया.
डीएसपी हंसराज ने बताया कि सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ये कॉलोनी की रहने वाली एक लड़की ने हमें शिकायत दी है कि दीपांशु नाम का एक लड़का कई बार रास्ते में आते-जाते छेड़छाड़ कर चुका है, इस पूरे मामले में हमने दीपांशु और अन्य युवकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. इस पूरे मामले में कई वीडियो हमारे सामने भी आए हैं. जिसमें परिवार पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं, इस पूरे मामले में अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. जल्दी से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.