सोनीपत में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. महिला ने कर्मचारी पर आरटीई के तहत अपने बच्चे का दाखिला करवाने की एवज में रिश्वत मांगने और शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक आरोपी ने महिला से बच्चे का दाखिला कराने के एवज में 30 हजार रुपये मांगे और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. ये सारी घटना महिला ने अपने पति को बताई.
जिसके बाद महिला के पति ने पहले तो आरोपी को जमकर पीटा और फिर सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी. पीड़ित महिला के मुताबिक वो अपने बच्चे का आरटीई के तहत दाखिला कराने के लिए गई थी. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने महिला से दाखिले की एवज में ₹30 हजार रुपये और शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. इसके बाद महिला ने इस बारे में अपने पति को बताया. जिसके बाद महिला के पति ने लोगों के साथ मिलकर आरोपी की पिटाई कर दी और पुलिस को शिकायत दी.
महिला का आरोप है कि पुलिस ने उनके इस केस को रफा-दफा करने की कोशिश की. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसपर ये कहकर दबाव बनाया कि उसके पति के खिलाफ आरोपी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा. इस पूरे मामले में पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है और कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं महिला इंसाफ की मांग कर रही है. वहीं इस मामले में आरोपी खुद के बेकसूर बता रहा है. उसने कहा कि महिला मुझे जानबूझकर फंसाना चाहती है.