सोनीपत: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के तांडव को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर मजदूरों की पलायन की खबरें सामने आ रही हैं, कुछ ऐसी तस्वीरें सोनीपत के रेलवे स्टेशन से भी सामने आई. जहां पर अब एक बार फिर मजदूरों ने अपने घरों की तरफ रुख कर लिया है.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में पहले तो 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया. लेकिन अब महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नाम से कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके चलते मजदूरों के सामने एक बार फिर अपनी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.
लॉकडाउन की वजह से कई फैक्ट्रियां बंद हैं. जिसके चलते हरियाणा से अब मजदूरों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश अपने घरों का रुख कर लिया है. जिसके चलते सोनीपत रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मजदूरों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- उद्योगों पर फिर पड़ा लॉकडाउन का असर, मजदूरों के पलायन से गहराया संकट
मजदूरों ने कहा कि कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है और सरकार ने पूरे प्रदेश की फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है. जिसके चलते हैं वो अपने घर की तरफ लौट रहे हैं. वहीं इससे पहले भी सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. जिसके चलते उनको रोजी-रोटी कमाने का भारी संकट खड़ा हो गया था.