सोनीपत: देश में लगातार मजदूर पलायन कर रहे हैं. हरियाणा के तमाम जिलों से बड़ी संख्या में मजदूर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने इन मजदूरों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया. इन मजदूरों के साथ बच्चे और महिलाएं भी थीं. ये लोग दिल्ली से होते हुए अपने घर राजस्थान, यूपी, बिहार जाने के लिए आए थे.
दिल्ली बॉर्डर पर रुके मजदूर
ये लोग पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से इस उम्मीद में आए हैं कि दिल्ली पहुंचने पर इनको कोई रास्ता मिल जाएगा, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली में घुसने से पहले ही इनका रास्ता रोक लिया. सैंकड़ों किलोमीटर चलने के बाद भी इन परिवारों की देश की राजधानी के बॉर्डर से निराशा ही हाथ लगी. ऐसे में इन लोगों को वापिस हरियाणा के केएमपी से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिससे इनकी मंजिल की दूरी और बढ़ गई है.
फिलहाल इन लोगों की मंजिल कितनी दूर है ये तो इन्हें भी नहीं पता. बस खुद पर भरोसा करके ये लोग अपने परिवारों के साथ लगातार पैदल चले जा रहे हैं. देखना होगा कि सरकार इन लोगों की कोई मदद करती है या नहीं. हालांक गृह मंत्रालय की ओर से प्रदेश सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि इन लोगों की मदद के लिए कोई सख्त कदम उठाएं.
ये भी पढ़िए: मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 945 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 23 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.