सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुका है. एक तरफ जहां सरकार की ओर से आज किसानों को लिखित प्रस्ताव दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ किसान प्रतिनिधियों की सिंघु बॉर्डर पर बैठक शुरू हो चुकी है.
ये बैठक सिंघु बॉर्डर पर एक कमरे की जा रही है, जिसका शटर आधा गिरा हुआ है. बैठक में करीब 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं, जो आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इससे पहले बीते रोज देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच बैठक हुई थी, लेकिन ये बैठक भी विफल रही.