ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: ग्रामीण कर रहे नेशनल हाई-वे आधा खोलने की मांग, क्या तैयार हैं आंदोलनकारी - सोनीपत सिंघु बॉर्डर नेशनल हाई वे खोलने की मांग

किसान नेशनल हाई वे जामकर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि हाई वे का एक तरफ का रास्ता उनके लिए खोल दिया जाएगा.

meeting farmer leaders villagers sonipat
ग्रामीण कर रहे नेशनल हाई-वे आधा खोलने की मांग, क्या तैयार हैं आंदोलनकारी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:29 PM IST

सोनीपत: सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जा रही है. किसान नेशनल हाई वे जामकर बैठे हैं, जिस वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीण एक तरफ का रास्ता खोलने की मांग कर रहे हैं.

एक तरफ का रास्ता खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान नेताओं और ग्रामीणों के साथ सोनीपत प्रशासन की बैठत हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें आंदोलन से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उन्हें आने-जाने में परेशानी ना हो, इसीलिए एक तरफ का 40 फुट का रास्ता खोला जाए.

ये भी पढ़िए: आंदोलन के 200 दिन: किसान बोले- हर चुनौतियों से लड़ने को तैयार, नहीं झुकेंगे

वहीं किसान नेताओं ने कहा कि समस्या को लेकर 19 जून को ग्रामीणों के साथ बैठक की जाएगी और इस समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जाएग. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वो इसे लेकर 20 जून को गांव जाटी कलां में महापंचायत करेंगे.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, कहां तक पहुंची 'अन्नादाता' के संघर्ष की लड़ाई

किसान नेता दर्शन पाल ने बैठक के बाद टकराव की स्तिथि को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर और साफ-सफाई को लेकर बैठक बुलाई थी ताकि सड़क पर मौजूद गड्ढों को भरा जा सके और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. वहीं ग्रामीणों से भी बात की गई है. ग्रामीणों की मांग पर भी जल्द ही बात की जाएगी.

सोनीपत: सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जा रही है. किसान नेशनल हाई वे जामकर बैठे हैं, जिस वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीण एक तरफ का रास्ता खोलने की मांग कर रहे हैं.

एक तरफ का रास्ता खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान नेताओं और ग्रामीणों के साथ सोनीपत प्रशासन की बैठत हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें आंदोलन से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उन्हें आने-जाने में परेशानी ना हो, इसीलिए एक तरफ का 40 फुट का रास्ता खोला जाए.

ये भी पढ़िए: आंदोलन के 200 दिन: किसान बोले- हर चुनौतियों से लड़ने को तैयार, नहीं झुकेंगे

वहीं किसान नेताओं ने कहा कि समस्या को लेकर 19 जून को ग्रामीणों के साथ बैठक की जाएगी और इस समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जाएग. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वो इसे लेकर 20 जून को गांव जाटी कलां में महापंचायत करेंगे.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, कहां तक पहुंची 'अन्नादाता' के संघर्ष की लड़ाई

किसान नेता दर्शन पाल ने बैठक के बाद टकराव की स्तिथि को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर और साफ-सफाई को लेकर बैठक बुलाई थी ताकि सड़क पर मौजूद गड्ढों को भरा जा सके और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. वहीं ग्रामीणों से भी बात की गई है. ग्रामीणों की मांग पर भी जल्द ही बात की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.