सोनीपत: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि महिला के खिलाफ हो रहे अपराधों में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जाए, लेकिन सोनीपत के गन्नौर थाना प्रभारी उनके इन बयानों को ठेंगा दिखा कर जबरदस्ती बयान दर्ज करवा रहे हैं. उन पर ये आरोप एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने लगाए है.
सोनीपत के गन्नौर में एक नीरज नाम की विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को इस बारे सूचना भी दी गई. परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.
सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब डेढ़ साल पहले पांची निवासी शिव भारत के साथ हुई थी. शिव भारत पानीपत रिफाइनरी में एसडीओ के पद पर तैनात है.
इस दौरान लड़की परिजनों ने बताया कि उसके पति, सास, उसकी बहन और भाभी ने उसकी हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया और पुलिस ने भी जबरदस्ती उनके बयान दर्ज कर लिए. उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है. एसएचओ भी हमसे जबरदस्ती बयान दर्ज करवा रहा था.
ये भी पढ़ें:-पानीपत: इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची की मौत, पिता ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप
हालांकि गन्नौर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि अर्जुन नगर में एक महिला के सुसाइड की सूचना मिली थी.
परिजनों ने शिकायत दी है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए तंग किया जाता था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. हमने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. लड़की के ससुराल पक्ष का कोई भी मौजिज यहां मौजूद नहीं है. सभी फरार हैं.