सोनीपत: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते हरियाणा सरकार ने सोमवार से नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं जिसके चलते रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ये आदेश लागू होंगे.
बात सोनीपत की करें तो यहां रात 9 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू कितना पालन किया जा रहा है या फिर नहीं, ये देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहर के मुख्य बाजारों का दौरा किया. वहीं सोनीपत में सोमवार को कोरोना संंक्रमित लोगों के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: पलवल में नाइट कर्फ्यू के बाद बंद दिखाई दिए बाजार, लोगों ने जताई सरकार के फैसले पर आपत्ति
सोमवार को सोनीपत जिले में 290 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब कोरोना का आंकड़ा 17,339 पर पहुंच गया है. वहीं एक महिला ने कोरोना की वजह से अपनी जान भी गवां दी, अब जिले में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 91 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 1,439 है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट
सोनीपत जिले में फिलहाल नाइट कर्फ्यू का प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. सोनीपत के सबसे व्यस्ततम बाजार सेक्टर 14 की मार्किट में 9 बजे के बाद भी दुकानें खुली हुई थी, हालांकि आज नाईट कर्फ्यू का पहला दिन है जिसके चलते प्रशासन की तरफ से कुछ छूट भी दी गई है.