ETV Bharat / state

गोहाना में 17 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए, 20 अप्रैल से होगी खरीद - गोहाना हिंदी न्यूज

गेहूं खरीद के लिए गोहाना में 17 केद्र बनाए गए हैं. इनमें कुछ स्थाई हैं और अस्थाई. मार्केट कमेटी के सचिव ने इन खरीद केंद्रों की रिपोर्ट बनाकर डीसी को भेज दी है. पढ़ें पूरी खबर..

wheat procurement centers in gohana
wheat procurement centers in gohana
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:28 PM IST

सोनीपत: गेहूं की खरीद के सीजन में मंडी में भीड़ कम करने के लिए मार्केट मुख्यालय ने खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई है. इस बार नई अनाज मंडी सहित 17 स्थानों पर गेहूं की खरीद होगी. इसमें 8 स्थाई और अस्थाई के अंदर शामिल किए हैं. कमेटी अधिकारियों ने अस्थाई केंद्रों को चिन्हिंत कर उनकी रिपोर्ट डीसी को भेजी है. गोहाना में 9754 किसानों ने गेहूं की फसल का पंजीकरण कराया है.

वहीं गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर मार्केट कमेटी में के सचिव परमजीत नांदल ने खरीद एजेंसियों साथ मीटिंग की. गेहूं की सरकारी खरीद 20 अप्रैल से शुरू होगी. गेहूं की खरीद के लिए कमेटी अधिकारी अपने स्तर पर तैयारियों में लगे हुए हैं. मंडी में भीड़ कम करने के लिए अपने स्तर पर अस्थाई खरीद केंद्रों की लिस्ट बनाकर डीसी को भेजी है.

गोहाना में 17 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए, देखें वीडियो

ये स्थाई खरीद केंद्र बड़ौदा, बेसबॉल कला, बिचपड़ी, कासुंडी, कथुरा, खानपुर कला, मुंडलाना, रूखी और अस्थाई खरीद केंद्र शिव राइस मिल, महमूदपुर स्टेडियम, राजकीय कॉलेज बड़ौदा, मदीना स्टेडियम, मोरुडा स्टेडियम, संरक्षण स्टेडियम, भैंसवाल कला स्टेडियम, खानपुर कला स्टेडियम में बनेंगे.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

सोनीपत: गेहूं की खरीद के सीजन में मंडी में भीड़ कम करने के लिए मार्केट मुख्यालय ने खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई है. इस बार नई अनाज मंडी सहित 17 स्थानों पर गेहूं की खरीद होगी. इसमें 8 स्थाई और अस्थाई के अंदर शामिल किए हैं. कमेटी अधिकारियों ने अस्थाई केंद्रों को चिन्हिंत कर उनकी रिपोर्ट डीसी को भेजी है. गोहाना में 9754 किसानों ने गेहूं की फसल का पंजीकरण कराया है.

वहीं गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर मार्केट कमेटी में के सचिव परमजीत नांदल ने खरीद एजेंसियों साथ मीटिंग की. गेहूं की सरकारी खरीद 20 अप्रैल से शुरू होगी. गेहूं की खरीद के लिए कमेटी अधिकारी अपने स्तर पर तैयारियों में लगे हुए हैं. मंडी में भीड़ कम करने के लिए अपने स्तर पर अस्थाई खरीद केंद्रों की लिस्ट बनाकर डीसी को भेजी है.

गोहाना में 17 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए, देखें वीडियो

ये स्थाई खरीद केंद्र बड़ौदा, बेसबॉल कला, बिचपड़ी, कासुंडी, कथुरा, खानपुर कला, मुंडलाना, रूखी और अस्थाई खरीद केंद्र शिव राइस मिल, महमूदपुर स्टेडियम, राजकीय कॉलेज बड़ौदा, मदीना स्टेडियम, मोरुडा स्टेडियम, संरक्षण स्टेडियम, भैंसवाल कला स्टेडियम, खानपुर कला स्टेडियम में बनेंगे.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.