सोनीपत: पूरे हरियाणा में मानसून जमकर बरस रहा है. लगातार बरसात के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. सोनीपत में भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. जिले में बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है तो इस मूसलाधार बरसात की वजह से जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है.
बता दें कि सोनीपत जिले में सुबह 4 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बरसात से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं ये बरसात लोगों के लिए आफत भी बन गई. मानसून की इस बारसात ने प्रशासन के जलभराव से निपटने के सभी दावों की पोल खोल दी है. क्योंकि इससे पहले प्रशासन जलनिकासी और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा था.
ये तस्वीरें शहर के प्रमुख बाजार गीता भवन चौक की हैं, जहां पानी मे लोगों की गाड़ियां फंस गई और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बरसात के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है. वाहनों की गति धीमी हो गई है. सड़कों पर पानी एक फीट से ऊपर तक भर गया है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें- धरती पर देवदूत बन कर उतरे हैं कुरुक्षेत्र के परगट सिंह, बचा चुके हैं 1700 जिंदगियां!
बरसात के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया. घरों और दुकानों में रखा हुआ सामान खराब हो गया है. बरसात के बाद बनी स्थिति की ये तस्वीरें बताती हैं कि जलभराव से निपटने के लिए सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है. बता दें कि सोनीपत में अभी तक 174 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है.