ETV Bharat / state

सोनीपत में ईंटों से पीट-पीटकर की किसान की हत्या - सोनीपत बिधलान गांव युवक की हत्या

सोनीपत के गांव बिधलान में एक युवक की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

sonipat bidhlaan village farmer murder
sonipat bidhlaan village farmer murder
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:43 PM IST

सोनीपत: गांव बिधलान में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान गांव बिधलान निवासी निरंजन के रूप में हुई, जो खेती बाड़ी का काम करता था.

मृतक के चेहरों पर गहरी चोट के निशान थे. जिससे अंदाजा लगाया कि उसकी ईंटों से पीट-पीटकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत में ईंटों से पीट-पीटकर की किसान की हत्या

मृतक निरंजन के परिजनों ने बताया कि वह देर शाम गांव के कुछ युवकों के साथ आया था और उसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उसका शव यहां पर पड़ा हुआ है. जब शव के आसपास देखा गया तो वहां पर शराब के बोतल के खाली बॉक्स भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पारिवारिक स्थिति सुधारने के लिए बेटे को विदेश भेजना चाहती थी विधवा, ऐसे हो गई ठगी का शिकार

पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाने का प्रयास किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी.

खरखौदा थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बिधलान के पास एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो पहचान गांव बिधलान निवासी निरंजन के रूप में हुई है. शव पर चोट के निशान मिले हैं और उसकी हत्या की गई है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- महिला डॉक्टर ने पति पर दहेज व शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

सोनीपत: गांव बिधलान में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान गांव बिधलान निवासी निरंजन के रूप में हुई, जो खेती बाड़ी का काम करता था.

मृतक के चेहरों पर गहरी चोट के निशान थे. जिससे अंदाजा लगाया कि उसकी ईंटों से पीट-पीटकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत में ईंटों से पीट-पीटकर की किसान की हत्या

मृतक निरंजन के परिजनों ने बताया कि वह देर शाम गांव के कुछ युवकों के साथ आया था और उसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उसका शव यहां पर पड़ा हुआ है. जब शव के आसपास देखा गया तो वहां पर शराब के बोतल के खाली बॉक्स भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पारिवारिक स्थिति सुधारने के लिए बेटे को विदेश भेजना चाहती थी विधवा, ऐसे हो गई ठगी का शिकार

पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाने का प्रयास किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी.

खरखौदा थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बिधलान के पास एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो पहचान गांव बिधलान निवासी निरंजन के रूप में हुई है. शव पर चोट के निशान मिले हैं और उसकी हत्या की गई है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- महिला डॉक्टर ने पति पर दहेज व शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.