सोनीपत: गन्नौर में बीते दिन मां को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले (sonipat son killed mother) कलयुगी बेटे को आखिरकार सोनीपत पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी दीपक ने अपनी मां यशवंती की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी दीपक को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 1 दिन के रिमांड पर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गन्नौर में रहने वाली 55 साल की यशवंती दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में बतौर चपरासी के पद पर तैनात थी और उसका बेटा दीपक बेरोजगार था.
वह आए दिन अपनी मां से अपनी ऐशो आराम की जिंदगी के लिए पैसों की डिमांड करता था. 10 अप्रैल की देर रात यशवंती ने अपने बेटे दीपक को पैसे नहीं दिए तो उसने अपनी मां यशवंती की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए मंगलवार को दीपक को गिरफ्तार कर लिया. दीपक को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कलियुगी बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, गोली मारकर मां को उतारा मौत के घाट
इस मामले की जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि दीपक ने अपनी मां यशवंती की गोली मारकर हत्या की थी क्योंकि वह अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए अपनी मां से पैसों की डिमांड कर रहा था, लेकिन उसकी मां यशवंती ने उसे पैसे नहीं दिए. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि मृतक यशवंती दिल्ली शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर तैनात थी. आरोपी बेटे को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP