सोनीपत: गोहाना के महमूदपुर गांव स्टेडियम में इन दिनों हॉल में व्यवस्थाओं के अभाव है. खेल हॉल के अंदर से टॉयलेट की भी व्यवस्था ठीक हालात में नहीं है और टॉयलेट के अंदर सामान भी रखा हुआ सामान भी खस्ता हालात में है.
आपको बता दें कि गर्मी से बचने के लिए यहां पर पंखे लगाए गए थे, लेकिन हॉल के अंदर एक भी पंखा नहीं है. सभी पंखे चोरी हो चुके हैं. प्रैक्टिस करने के लिए यहां पर खिलाड़ी दूर दूर से आते हैं. अधिकारियों ने यहां पर जिम लगाई है, लेकिन यहां जो सुविधाएं है वो सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही है.
साहिल लठवाल ने बताया कि वह गांव से प्रैक्टिस करने के लिए यहां पर आता है और यहां प्रैक्टिस करते हुए 200 मीटर पैरा एथलीट गेम में गोल्ड मेडल और 100 मीटर सिल्वर जीता है, लेकिन सुविधाओं की बात करें तो यहां पर खिलाड़ियों को कुछ भी सुविधा नहीं मिलती है. हम अपील करते हैं खेल मंत्री से कि यहां पर खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधा दें
सभी खिलाड़ियों से बात होने के बाद जिस तरह से पता चलता है कि अधिकारियों ने यहां पर जिम का सामान भिजवाया था लेकिन खिलाड़ियों का कहना है अभी तक कोई भी सामान यहां पर नहीं पहुंचा है आखिर समान गया कहां ? अधिकारियों की मिलीभगत के कारण या तो सामान पहुंचा नहीं या फिर कोई बड़ा घोटाला हो सकता है.