सोनीपत: रोहतक में किसानों की ओर से सीएम मनोहर लाल के दौरे का विरोध किए जाने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान सामने आया है. चढूनी ने वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ेंः Video: रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज, कई हुए लहूलुहान
चढूनी ने की घटना की निंदा
चढूनी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि रोहतक मे हमारे किसानों पर पुलिस वालों ने लाठियां बरसाई, जिसमें हमारे बहुत से किसानों की हड्डियां टूट गई. रविवार को 10 बजे रोहतक मकड़ौली टोल पर किसानों की महापंचायत की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. चढूनी ने कहा कि पुलिस ने किसानों पर जानबूझकर लाठीचार्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः जब पुलिस कर्मी से हाथ जोड़कर बोली महिला किसान,'तू भी किसान का बेटा, एक बार अंदर जाने दे'
दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के घर एक शोक सभा में पहुंचे थे जहां किसानों ने उनका जबरदस्त विरोध किया. यहां तक कि पहले से तय जगह पर उनका हेलिकॉप्टर तक नहीं उतर सका. इसके अलावा पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा था. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ने अपना गोहाना दौरा रद्द कर दिया है.