सोनीपत: देश मे लॉकडाउन का तीसरा सप्ताह जारी है. ऐसे में कुछ लोगो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पा रहे हैं. सोनीपत में मजदूरी करने वाले लोगों के परिवारों को कहीं से भी राशन नहीं मिल रहा है. ऐसा नहीं है कि सरकार और सामाजिक संस्थाएं लोगों तक खाना नहीं पहुंचा रही हों, लेकिन जानकारी के अभाव और सरकारी योजनाओं की कुछ कमियों के कारण ये लोग सुविधाओं से महरूम हैं.
तीन सप्ताह से घरों में बिना रोजगार के बैठे लहराडा गांव के मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. शुरू-शुरू में तो उन्होंने उधार मांग कर काम चला लिया, लेकिन अब लोग भी उधार नहीं दे रहे हैं. यूपी के रहने वाले अनिल मजदूरी करते हैं, लेकिन आजकल कामकाज ना होने के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं. जिस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़िए: अब घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमितों को खोज रही हैं आशा वर्कर!
ऐसी ही समस्या बिहार की रहने वाली शीला की भी है. उत्तराखंड के रहने वाले चंदर और यूपी के रहने वाले तेजपाल भी चटाई बनाने का काम करते हैं, जो कि आजकल ठप पड़ा है. उन्होंने बताया कि पहले कुछ संस्थाओं ने उनके घर पर खाना पहुंचाया था, लेकिन अब कोई नहीं आ रहा है.