सोनीपत: खरखौदा शराब घोटाले में डीएसपी खरखौदा ने बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर जसबीर को दो दिन की रिमांड पर लिया है. खरखौदा थाने के तत्कालीन एसएचओ जसबीर पर आरोप है कि 18 मार्च को उसने मुख्य आरोपी भूपेंद्र से 22 सौ शराब की पेटियां पकड़ी थी. जसबीर ने भूपेंद्र से मिलकर इस मामले में 11सौ पेटी शराब अलग रख ली थी. इसके बदले में जसबीर ने भूपेंद्र का नाम इस अभियोग से निकाल दिया था. मामले में जसबीर ने ट्रक चालक को ही आरोपी बनाया था.
बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि इंस्पेक्टर जयपाल सिंह के कहने पर ही उसने शराब की पेटियां गायब की थी और भूपेंद्र का नाम मामले से निकाला था. इस मामले में अब सस्पेंड इंस्पेक्टर जयपाल से पूछताछ की जाएगी. जसबीर ने पूछताछ में खुलासा किया है कि शराब तस्कर भूपेंद्र और वो शराब घोटाले में सहभागी रहे हैं. जसबीर खुद तो लगातार भूपेंद्र को शराब तस्करी में सहयोग करता ही था, वहीं थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी भूपेंद्र के हमदर्द थे.
पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे
पुलिस ने 5 मई को भूपेंद्र और उसके तीन साथियों के खिलाफ शराब तस्करी की रिपोर्ट दर्ज की थी. इसके बाद 6 मई को खरखौदा थाने के एसएचओ रहे अरुण कुमार, जसबीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर शराब घोटाले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. शराब तस्कर भूपेंद्र ने 9 मई को सरेंडर किया था. उसको रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी. जिसके बाद मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं.
भूपेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि 18 मार्च को तस्करी की गई शराब की 22सौ पेटी पुलिस ने पकड़ी थीं. एक ट्रक और स्कॉर्पियो में ये शराब भरी हुई थीं. इस शराब को छुड़ाने की मिलीभगत जसबीर सिंह से हुई थी. जसबीर ने एएसआई जयपाल को मौके पर भेजा. जयपाल ने इनमें से 11सौ पेटी निकलवा ली थीं. उसके बदले में भूपेंद्र की बजाय केवल ट्रक चालक पर ही रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इस मामले में शराब गबन की रिपोर्ट एएसआई जयपाल और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन खुलने के बाद भी घाटे से नहीं उभर पा रहा जींद रोडवेज डिपो
न्यायालय में पेश कर पुलिस ने आरोपी जसबीर को दो दिन की रिमांड पर लिया है. उससे शराब की 11सौ पेटियां गायब करने, 150 पेटी शराब चोरी कराने, शराब तस्करी के मामले में भूपेंद्र का नाम निकालने और जयपाल को गैर कानूनी काम करने के मामले में पूछताछ की जाएगी. जसबीर को अब 11 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा.