सोनीपत: बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां और राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से प्रचार किया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बरोदा विधानसभा के 10 से 12 गांवों का तूफानी दौरा किया.
चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं से भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाए, लेकिन उन्हें जागे रहना और सतर्क रहना है.
सबसे पहले भूपेंद्र हुड्डा ने आहुलाना गांव का दौरा किया. सबसे पहले हुड्डा ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी और फिर कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरोदा को अपना बताया.
ये भी पढ़ें- आज थम जाएगा बरोदा उपचुनाव का प्रचार, 3 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव को होगा. जिसके नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद डोर-टू-डोर अभियान चलेगा. जिसमें कोविड-19 को लेकर गृहमंत्रालय की गाइडलाइन की पालना की जाएगी.