सोनीपत: जिले में नगर निगम चुनाव को लेकर लगातार वोटिंग जारी है और महिलाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. ठंड के चलते सुबह वोटिंग की रफ्तार धीमी थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिल रही है.
वोट देने महिलाओं ने बताया कि वे विकास के मुद्दे पर अपना मतदान करेंगे. महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं के बारे में बताया कि वे साफ-सफाई को लेकर वोट कर रही है. समय पर पानी और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करना ये ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें महिलाएं अपने जहन में रखकर वोट कर रही है.
ये भी पढ़ें- रतनलाल कटारिया ने किया मतदान, कहा- किसान आंदोलन का चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर