सोनीपत: कोरोना वायरस के बाद जिन इलाकों को संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने सील कर दिया है, उन इलाकों में बसे लोगों की शायद प्रशासन सुध लेने भूल गया. मोहन नगर इलाके में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद इस कालोनी को पूरी तरह से सील कर दिया है. प्रदेश सरकार के तमाम दावों की हकीकत जानी ईटीवी भारत की टीम ने.
सोनीपत की मोहन नगर कालोनी में गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. उपचार के लिए युवक को खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया हुआ है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस पूरी कालोनी को सील कर दिया.
सरकार ने दावा किया था कि सील की गए इन इलाकों में रहने वाले लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जायेंगी लेकिन असल हकीकत कुछ और निकली. यहां नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चे पानी ढो रहे हैं. सरकार के हर सुविधा मुहैया करवाने के दावे यहां फेल होते नजर आ रहे हैं और लोगों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32