सोनीपत: खरखौदा के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश ने कहा है कि शहर में मजदूरी करने वाले और अन्य लोग अपने घरों में ही रहें. उनको राशन व दवाइयों की कमी नहीं आने दी जाएगी.
खरखौदा के नायाब तहसीलदार ने कहा कि आमजन को राशन एवं दवाइयों की कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन किसी भी सूरत में उनको घर से बाहर नहीं आने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रसाशन रोजाना मजदूरी करने वालों के घर-घर जाकर मदद के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है.
बता दें कि सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद गम्भीर है. घरों में लॉकडाउन लोग इस बात को समझने लगे हैं कि सरकार व प्रशासन की सख्ती जनता के हित में है. वहीं, खरखौदा में प्रशासनिक अधिकारी गली-गली जाकर घर से बाहर निकले लोगों कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गन्नौर: लॉकडाउन के बावजूद कंपनी मालिक ने मजदूरों को निकाला