सोनीपत: लड़ाकू विमान राफेल आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता इसका श्रेय लेने में जुट गए हैं और हरियाणा में बीजेपी के नेता बरोदा उपचुनाव में भी इसे मुद्दा बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. अब कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बरोदा के रण में राफेल को उतार दिया है.
बरोदा विधानसभा क्षेत्र के चार गांव के दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ना सिर्फ अपने संबोधन के दौरान राफेल का जिक्र किया बल्कि कहा कि देश में राफेल आने से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा है. इस दौरान जेपी दलाल कांग्रेस पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं हटे.
ये भी पढ़िए: राफेल डील पर सवाल उठाकर विपक्ष खो रहा प्रासंगिकता: ओपी धनखड़
जेपी दलाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के वक्त एक हथियार अच्छे ढंग से नहीं खरीदा गया. कांग्रेस काल में हथियारों के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. जबकि बीजेपी के वक्त में देश को राफेल जैसा लड़ाकू विमान मिला है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से डीजल और पेट्रोल पर वैट घटाए दाने के सवाल पर जेपी दलाल चुप्पी साधे रहे है.