ETV Bharat / state

सोनीपत में जेजेपी की विजय संकल्प रैली, डिप्टी सीएम बोले- मारुति प्लांट से आएगी रोजगार की क्रांति, गठबंधन पर भी दी प्रतिक्रिया

रविवार को खरखौदा में जननायक जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली हुई. इस रैली में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.

jjp rally in sonipat
jjp rally in sonipat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:23 PM IST

सोनीपत: रविवार को सोनीपत के खरखौदा में जननायक जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली हुई. रैली में संबोधन के दौरान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीतियों में ऐतिहासिक परिवर्तन किए हैं. जिसके कारण पिछले साढ़े तीन साल में हरियाणा में 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है. उन्होंने कहा कि आज खरखौदा आईएमटी में मारुति-सुजुकी अपना नया प्लांट स्थापित कर रही है, जिसके शुरू होने से यहां के 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. जिससे खरखौदा आने वाले समय में गुरुग्राम की तरह विश्व में अपनी अलग पहचान बनाएगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि मारुति अपना प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से काम कर रही है, ताकि प्लांट को निश्चित समय से पहले शुरू किया जा सके. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने किसान और आढ़ती दोनों को मजबूत बनाने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसलों के दाम सीधे उनके खातों में भेजे जा रही है. हरियाणा सरकार ने गेहूं की फसल का सीधा भुगतान किसानों के खातों में किया है. जो 13 हजार करोड़ रुपये है, ताकि किसान और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके. इसके साथ सरकार ने आढ़तियों की आढ़त भी समय पर देने का काम किया, जिससे आज प्रदेश के आढ़ती भी पूरी तरह खुश हैं और सरकार के साथ किसान को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले की सरकारों में जब किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती थी, तो खराबे की राशि दो साल से अधिक समय में आती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने 30 दिन के अंदर किसानों को फसल खराबे की 181 करोड़ राशि मुहैया करवाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा में गांवों का शहरी तर्ज पर विकास करवा रही है. आज ग्रामीण बच्चों के पढ़ने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में एक हजार ई-लाइब्रेरी खोली जा जा रही हैं. इसके अलावा गांवों में कम्यूनिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में पीने की पानी की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण, गांवों में पक्की गलियां व सड़कें सरकार द्वारा बनाई जा रही है ताकि ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिले. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने पूर्वजों की निशानी के रूप में तालाबों के सौंदर्यीकरण करने के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की, जिसके तहत अब तक प्रदेश के 1400 से अधिक तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. इस योजना के तहत सरकार ने प्रदेश के आठ हजार तालाबों का सौंदर्यीकरण करने का टारगेट रखा है, जिससे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम ने हरियाणा को दी 2600 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं की सौगात, सूरजमुखी के बवाल पर कही बड़ी बात

हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी चुनाव में बहुत ज्यादा समय है. ये किसी और बात पर विचार करने का उचित समय नहीं है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त बुजुर्गों की पेंशन 51सौ रुपये करने का वादा किया था. इस बार 700 रुपये ही बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इस वादे को भी पूरा किया जाए. दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि हर विधानसभा में जेजेपी और बीजेपी पार्टी अलग अलग काम कर रही हैं. आगे भी करती रहेगी, रही गठबंधन की बात तो इस बारे में पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा. फिलहाल तो सूबे में गठबंधन की सरकार बिना किसी रुकावट के चल रही है. (Press note)

सोनीपत: रविवार को सोनीपत के खरखौदा में जननायक जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली हुई. रैली में संबोधन के दौरान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीतियों में ऐतिहासिक परिवर्तन किए हैं. जिसके कारण पिछले साढ़े तीन साल में हरियाणा में 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है. उन्होंने कहा कि आज खरखौदा आईएमटी में मारुति-सुजुकी अपना नया प्लांट स्थापित कर रही है, जिसके शुरू होने से यहां के 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. जिससे खरखौदा आने वाले समय में गुरुग्राम की तरह विश्व में अपनी अलग पहचान बनाएगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि मारुति अपना प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से काम कर रही है, ताकि प्लांट को निश्चित समय से पहले शुरू किया जा सके. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने किसान और आढ़ती दोनों को मजबूत बनाने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसलों के दाम सीधे उनके खातों में भेजे जा रही है. हरियाणा सरकार ने गेहूं की फसल का सीधा भुगतान किसानों के खातों में किया है. जो 13 हजार करोड़ रुपये है, ताकि किसान और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके. इसके साथ सरकार ने आढ़तियों की आढ़त भी समय पर देने का काम किया, जिससे आज प्रदेश के आढ़ती भी पूरी तरह खुश हैं और सरकार के साथ किसान को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले की सरकारों में जब किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती थी, तो खराबे की राशि दो साल से अधिक समय में आती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने 30 दिन के अंदर किसानों को फसल खराबे की 181 करोड़ राशि मुहैया करवाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा में गांवों का शहरी तर्ज पर विकास करवा रही है. आज ग्रामीण बच्चों के पढ़ने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में एक हजार ई-लाइब्रेरी खोली जा जा रही हैं. इसके अलावा गांवों में कम्यूनिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में पीने की पानी की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण, गांवों में पक्की गलियां व सड़कें सरकार द्वारा बनाई जा रही है ताकि ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिले. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने पूर्वजों की निशानी के रूप में तालाबों के सौंदर्यीकरण करने के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की, जिसके तहत अब तक प्रदेश के 1400 से अधिक तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. इस योजना के तहत सरकार ने प्रदेश के आठ हजार तालाबों का सौंदर्यीकरण करने का टारगेट रखा है, जिससे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम ने हरियाणा को दी 2600 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं की सौगात, सूरजमुखी के बवाल पर कही बड़ी बात

हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी चुनाव में बहुत ज्यादा समय है. ये किसी और बात पर विचार करने का उचित समय नहीं है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त बुजुर्गों की पेंशन 51सौ रुपये करने का वादा किया था. इस बार 700 रुपये ही बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इस वादे को भी पूरा किया जाए. दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि हर विधानसभा में जेजेपी और बीजेपी पार्टी अलग अलग काम कर रही हैं. आगे भी करती रहेगी, रही गठबंधन की बात तो इस बारे में पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा. फिलहाल तो सूबे में गठबंधन की सरकार बिना किसी रुकावट के चल रही है. (Press note)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.