सोनीपत: गन्नौर में तीन दिवसीय एग्री समिट के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट के निर्माण पर 14 हजार करोड़ खर्च करने की घोषणा की. साथ ही गिरते भू जल स्तर की समस्या पर बात की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नहरी सिंचाई और सूक्ष्म सिंचाई पर जोर देते हुए कहा कि जिन 300 टेलों तक पानी नहीं पहुंच रहा था वहां सरकार ने 293 टेलों पर पानी पहुंचाया है.
वहीं सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि गन्नौर में 600 एकड़ में इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट के निर्माण पर 14 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोनीपत के गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी में आयोजित एग्री लीडरशिप समिट के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की ईज आफ डूईंग बिजनेस के तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिए तारिफ भी की.