सोनीपत: कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन को 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. किसान-सरकार के बीच कई दौर की बैठकें भी बेनतीजा रही हैं. किसान आगामी रणनीति के लिए बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर बैठक संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.
कई घंटे चली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. जिसके तहत 15 मार्च को सभी जगह पेट्रोल, गैस और डीजल के बढ़े हुए दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद 17 मार्च को सभी किसान नेताओं की बैठक होगी. 19 मार्च को मंडी बचाओ, खेत बचाओ के लिए प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं 23 मार्च को भगत सिंह की याद में युवा दिवस मनाया जाएगा. 26 मार्च को भारत बंद करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस कर सकती है सत्ता परिवर्तन- हरीश रावत
संयुक्त किसान मोर्चा ने लिए ये बड़े फैसले-
- 15 मार्च को सभी जगह पेट्रोल, गैस, डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन
- 17 मार्च को सभी किसान नेताओं की बैठक
- 19 मार्च को मंडी बचाओ, खेत बचाओ के लिए प्रदर्शन
- 23 मार्च को भगतसिंह की याद में युवा दिवस मनाया जाएगा
- 26 मार्च को भारत बंद रखने का फैसला लिया गया है