सोनीपत: भोगीपूर ड्रेन में हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) में बनी फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जा रहे केमिकल के गंदे पानी का मामला संज्ञान में आने के बाद HSIIDC के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
HSIIDC के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बनी करीब 15 फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जा रहे पानी के सैंपल लेकर लैंब में जांच के लिए भेजे हैं. इस दौरान HSIIDC के एक्सईन राजबीर और एसडीओ जगदीश कादियान के अलावा विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि विभाग की टीम ने जैसे ही पहुंची तो गंदा पानी छोड़ रहे फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया और उन्होंने शीघ्र ही एक दूसरे को विभाग द्वारा सैंपल लेने की सूचना दी. इस दौरान विभाग 15 सैंपल लिए. ताकि ठीक तरह से सैंपल की जांच की जा सके.
HSIIDC के एक्सईन राजबीर ने बताया कि सैंपल्स की जांच के बाद आरोपी कंपनी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि अगर किसी फैक्ट्री द्वारा गंदा पानी ड्रेन में छोड़े जाते पकड़ा जाता है कि एसोसिएशन अधिकारियों का सहयोग करेगी.
ये भी पढ़ें: किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे