सोनीपत: एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र बड़ी रात के समय अंधेरे में डूब जाता है. हर महीने मोटी रकम देने के बावजूद स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हैं. प्रधान ने इसके लिए एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक करने की मांग की है.
प्रधान शमशेर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था के लिए संबधित विभाग हर महीने ठेकेदार को मोटी रकम दे रही है. इसके बावजूद क्षेत्र में कोई भी लाइट नहीं जल रही.
प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए एसोसिएशन ने बिजली निगम से बार-बार संघर्ष करने के बाद क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करवाई है. इसके बावजूद भी क्षेत्र में कही पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है. प्रधान ने क्षेत्र के अधिकारियों को भी पत्र लिखा है कि ठेकेदार की पेमेंट रोक दी जाए.
क्या कहते हैं अधिकारी?
एचएसआईआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) के प्रबंधक विनोद कत्याल ने बताया कि रात को एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा का फोन आया था कि क्षेत्र में कोई भी लाइट नहीं जलती पाई गई है. कत्याल ने बताया कि वे इसकी जांच करके आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पब्लिशिंग इंडस्ट्री पर पड़ी कोरोना की मार, नहीं बढ़ी शारीरिक शिक्षा की किताबों की बिक्री