ETV Bharat / state

29 मार्च से गोहाना में लगातार 7 हजार लोगों के लिए खाना बना रहे हैं हलवाई - गोहाना हिंदी न्यूज

गोहाना में हर रोज करीब 7 हजार जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा है. ये खाना हिसार से आए हलवाई बना रहे हैं जो पिछलने 29 मार्च से घर नहीं गए. पढ़ें पूरी खबर...

hisar's cook make food for gohana needy
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:45 AM IST

सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान हर कोई व्यक्ति अपने हिसाब से सरकार और प्रशासन की मदद कर रहा है. किसी सहयोग छोटा हो या बड़ा. सब लोग मिलकर कोरोना की महामारी के बीच एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. गोहाना में हर रोज सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. यहां लोग खुद आकर खाना बना कर जरूरतमंदों में बांट रहे हैं.

गोहाना अग्रवाल सत्संग भवन में बनी सांझी रसोई में खाना बनाने वाले हलवाई हिसार से आए हैं. ये हलवाई सुबह 3:00 बजे उठकर खाना बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं और देर रात 8:00 बजे तक खाना बनाने के लिए ही लगे रहते हैं. 29 मार्च से सांझी रसोई में काम करने के लिए आए थे, अभी तक घर पर सिर्फ फोन पर ही बात हुई है. प्रतिदिन करीब 7 हजार लोगों का खाना 10 हलवाई और 20 कारीगर मिलकर ही तैयार करते हैं.

29 मार्च से गोहाना में लगातार 7 हजार लोगों के लिए खाना बना रहे हैं हलवाई

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हलवाई महिंद्र का कहना है कि 29 जनवरी को अग्रवाल सत्संग भवन में खाना बनाने के लिए आए थे. लगातार खाना बना रहे हैं. प्रतिदिन लोगों का भोजन सुबह 3:00 बजे उठकर तैयार कर रहे हैं. खाना बनाते-बनाते शाम के 8:00 बज जाते हैं. इसमें 30 व्यक्ति प्रतिदिन काम करते हैं. जिसमें कुछ हलवाई हैं और कुछ कारीगर है. अभी तक 12 दिन में एक बार भी घर नहीं गए हैं. सभी 30 व्यक्ति यहां पर रहकर ही गोहाना की जरूरतमंद जनता के लिए खाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान हर कोई व्यक्ति अपने हिसाब से सरकार और प्रशासन की मदद कर रहा है. किसी सहयोग छोटा हो या बड़ा. सब लोग मिलकर कोरोना की महामारी के बीच एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. गोहाना में हर रोज सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. यहां लोग खुद आकर खाना बना कर जरूरतमंदों में बांट रहे हैं.

गोहाना अग्रवाल सत्संग भवन में बनी सांझी रसोई में खाना बनाने वाले हलवाई हिसार से आए हैं. ये हलवाई सुबह 3:00 बजे उठकर खाना बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं और देर रात 8:00 बजे तक खाना बनाने के लिए ही लगे रहते हैं. 29 मार्च से सांझी रसोई में काम करने के लिए आए थे, अभी तक घर पर सिर्फ फोन पर ही बात हुई है. प्रतिदिन करीब 7 हजार लोगों का खाना 10 हलवाई और 20 कारीगर मिलकर ही तैयार करते हैं.

29 मार्च से गोहाना में लगातार 7 हजार लोगों के लिए खाना बना रहे हैं हलवाई

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हलवाई महिंद्र का कहना है कि 29 जनवरी को अग्रवाल सत्संग भवन में खाना बनाने के लिए आए थे. लगातार खाना बना रहे हैं. प्रतिदिन लोगों का भोजन सुबह 3:00 बजे उठकर तैयार कर रहे हैं. खाना बनाते-बनाते शाम के 8:00 बज जाते हैं. इसमें 30 व्यक्ति प्रतिदिन काम करते हैं. जिसमें कुछ हलवाई हैं और कुछ कारीगर है. अभी तक 12 दिन में एक बार भी घर नहीं गए हैं. सभी 30 व्यक्ति यहां पर रहकर ही गोहाना की जरूरतमंद जनता के लिए खाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.