सोनीपत: गोहाना के गांव आहुलाना में ग्रामीणों ने गांव की सुख, शांति और समृद्धि की कामना को लेकर हवन कराया. ग्रामीणों ने हवन में आहुति डालते हुए कोरोना वायरस से बचाव की कामना की. हवन में बहारा के प्रधान मलिक राज्य मलिक, उनकी पत्नी सुशीला, पंडित गुलाब शर्मा और मुख्य यजमान रहे हिमाचल से पहुंचे और आचार्य विवेका चेतन ने पूरे विधि-विधान से हवन कराया.
कोरोना वायरस के चलते कराया गया हवन
आपको बता दें कि आचार्य चेतन ने कहा हवन में कुछ ऐसी जड़ी बूटियां डाली गई है जो वायुमंडल में खुलकर विभिन्न प्रकार के वेश्यालय जीवाणुओं को खत्म करती है. इसे कोरोना वायरस को भी राहत मिलेगी. आचार्य ने कहा सभी को साल में दो बार हवन कराना चाहिए. ये आम जीवन के लिए जरूरी है.
शांति के लिए की कामना
गांव के रोहतास का कहना है गांव में आत्मिक मौत ज्यादा हो गई थी. गांव की शांति के लिए पूरे गांव ने मिलकर हवन का प्रोग्राम किया है. साथ में जो कोरोना वायरस इस समय चल रहा है इसमें जड़ी बूटियां डालकर उसको भी नष्ट करने का प्रयास किया है और पूरे विश्व की शांति के लिए यह हवन करवाया है.
ये भी जानें- फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
आपको बता दें कि चीन से फैले कोरोना वायरस ने 85 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी इस वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है. डॉक्टर्स की भी सलाह है कि लोग भीड़भाड़ इलाके से दूर ही रहे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने भी होली मिलन समारोह में शामिल होने से मना कर दिया था.