ETV Bharat / state

हरियाणा एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर नीरज उर्फ चौटाला और उसके 3 साथी गिरफ्तार

हरियाणा एसटीएफ (Haryana STF) लगातार कुख्यात बदमाशों पर अपना शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. सोनीपत में बीती देर रात बहादुरगढ़ एसटीएफ यूनिट को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने कामी गांव के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर नीरज उर्फ चौटाला को उसके अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Haryana STF
हरियाणा एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर नीरज उर्फ चौटाला और उसके 3 साथी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 4:09 PM IST

सोनीपत: हरियाणा एसटीएफ (Haryana STF) को बड़ी कामयाबी मिली है. बहादुरगढ़ एसटीएफ यूनिट ने सोनीपत के कामी गांव के रहने वाले गैंगस्टर नीरज चौटाला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने एसटीएफ ने तीनों के पास से तीन पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस किए बरामद किए हैं. नीरज उर्फ चौटाला पर हरियाणा पुलिस ने 55 हजार रुपये का इनाम रखा था.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात एसटीएफ की टीम ने कुख्यात नीरज चौटाला और उसके साथी योगेश, रवि व राहुल को गिरफ्तार किया (gangster arrested in Sonipat) है. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चारों को गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम ने गिरफ्तार किया है. नीरज पर हरियाणा के कई जिलों में संगीन अपराधिक मामलों को अंजाम देने के आरोप है. यह पुलिस की गिरफ्त से काफी दिनों से फरार चल रहा था.

डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इन चारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके. दरअसल एसटीएफ की टीम इन चारों से पहले यह पता लगाना चाहती है कि उनके पास आखिरकार ये हथियार कहां से आए. उन्हें किस बड़ी वारदात को अंजाम देना था. वहीं नीरज के साथियों की पहचान योगेश, रवि और राहुल के रूप में हुई है. इन सभी के अपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है.

डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर नीरज उर्फ चौटाला (STF arrested gangster Neeraj Chautala) जीटी रोड पर अपने साथियों के साथ आने वाला है इस बात की जानकारी मिलते ही एसटीएफ टीम ने वहां पर बैरिकेडिंग कर उसे पकड़ने की कोशिश की. एसटीएफ को देखते ही वह अपने गाड़ी से तेज रफ्तार में भागने लगा. इसके बाद हमने उसका पीछा करते हुए गन्नौर से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ इसके तीन अन्य साथी राहुल रवि और योगेश भी थे. इनके कब्जे से हमने 3 पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नीरज पर पानीपत में हत्या (Murder In Panipat) की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. वह इस मामले में फरार चल रहा था. वही इसने चरखी दादरी व अन्य जिलों में भी कई संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रखा है. आज इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इससे गहनता से पूछताछ की जा सके.

सोनीपत: हरियाणा एसटीएफ (Haryana STF) को बड़ी कामयाबी मिली है. बहादुरगढ़ एसटीएफ यूनिट ने सोनीपत के कामी गांव के रहने वाले गैंगस्टर नीरज चौटाला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने एसटीएफ ने तीनों के पास से तीन पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस किए बरामद किए हैं. नीरज उर्फ चौटाला पर हरियाणा पुलिस ने 55 हजार रुपये का इनाम रखा था.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात एसटीएफ की टीम ने कुख्यात नीरज चौटाला और उसके साथी योगेश, रवि व राहुल को गिरफ्तार किया (gangster arrested in Sonipat) है. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चारों को गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम ने गिरफ्तार किया है. नीरज पर हरियाणा के कई जिलों में संगीन अपराधिक मामलों को अंजाम देने के आरोप है. यह पुलिस की गिरफ्त से काफी दिनों से फरार चल रहा था.

डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इन चारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके. दरअसल एसटीएफ की टीम इन चारों से पहले यह पता लगाना चाहती है कि उनके पास आखिरकार ये हथियार कहां से आए. उन्हें किस बड़ी वारदात को अंजाम देना था. वहीं नीरज के साथियों की पहचान योगेश, रवि और राहुल के रूप में हुई है. इन सभी के अपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है.

डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर नीरज उर्फ चौटाला (STF arrested gangster Neeraj Chautala) जीटी रोड पर अपने साथियों के साथ आने वाला है इस बात की जानकारी मिलते ही एसटीएफ टीम ने वहां पर बैरिकेडिंग कर उसे पकड़ने की कोशिश की. एसटीएफ को देखते ही वह अपने गाड़ी से तेज रफ्तार में भागने लगा. इसके बाद हमने उसका पीछा करते हुए गन्नौर से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ इसके तीन अन्य साथी राहुल रवि और योगेश भी थे. इनके कब्जे से हमने 3 पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नीरज पर पानीपत में हत्या (Murder In Panipat) की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. वह इस मामले में फरार चल रहा था. वही इसने चरखी दादरी व अन्य जिलों में भी कई संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रखा है. आज इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इससे गहनता से पूछताछ की जा सके.

Last Updated : Nov 11, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.