सोनीपत: हरियाणा सरकार ने सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बड़ा सियासी दांव खेला है. उपचुनाव के प्रदेश प्रभारी के नाते हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विभिन्न विभागों से जुड़ी 231 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की है. इसमें बरोदा हलके के लिए दो बड़ी घोषणाएं हैं. प्रदेश सरकार बरोदा में जहां आइएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) स्थापित करेगी. वहीं हैफेड की राइस मिल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है.
बरोदा उपचुनाव से पहले सियासी चाल
दादरी के निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान और बीजेपी नेता शमशेर सिंह खरखड़ा के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बरोदा में तीन बार से कांग्रेस के विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने हलके के विकास के लिए कभी कोई चिंता नहीं की.
हरियाणा सरकार का बरोदा को तौफा
उन्होंने बताया कि बिजली संबंधी कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये के काम मंजूर हुए हैं, जबकि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के आठ नए कैनाल वॉटर वर्क्स के लिए 100 करोड़ 33 लाख रुपये के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है. दलाल के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पंचायत विभाग के 65 करोड़ रुपये के कामों को मंजूरी दी है, जबकि मार्केटिंग बोर्ड के 12 करोड़ रुपये के कामों के शिलान्यास किए जा चुके हैं.
बरोदा के हर गांव में होगा सड़का निर्माण
साथ ही 13 करोड़ रुपये की लागत से मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली 27 सड़कों का निर्माण होगा. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी की 47 सड़कों के निर्माण के लिए 41 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं. बरोदा हलके में 56 गांव हैं. इस लिहाज से हर गांव में एक सड़क का निर्माण शुरू हो सकेगा. बाजरे की खरीद के लिए हलके में मंडी स्थापित की गई है. जबकि 1121 किस्म की धान की खरीद भी पहली बार होगी. कृषि मंत्री दलाल के अनुसार बरोदा हलके में हैफेड चावल मिल लगाएगी. जिसके बाद हलके के विकास के द्वार खुलेंगे.
कांग्रेस पाकिस्तान की तरह वार करती है- जेपी दलाल
जेपी दलाल ने कहा कि बरोदा में आइएमटी बनने से दिल्ली, सोहना और फरीदाबाद क्षेत्र के उद्योग यहां आ सकेंगे. जनता कॉलेज को विश्वविद्यालय में भी बदले जाने की योजना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही है. वो खुद वहां पांच बार लोगों से मिलने गए हैं, लेकिन हर बार कांग्रेस ने किसी न किसी को विरोध कराने की मंशा से भेजा है. मगर लोग कांग्रेस के इस कुचक्र में उलझने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की तरह वार करती है. उसमें बीजेपी के साथ सीधे लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं है.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने भारत बंद को बताया बेअसर